हमारे नाखून केराटिन से बने होते हैं. केराटिन एक तरह का प्रोटीन है, जो हमारे बालों और नाखूनों के लिए बहुत जरूरी होता है.
जब हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी होती है तो नाखून भी अपना रंग बदलने लगते हैं.
कई बार डॉक्टर भी नाखूनों का रंग देखकर बीमारी का पता लगा लेते है.
हमारे नाखूनों को देखकर लिवर, हार्ट और फेफड़ों तक का हाल जाना जा सकता है.
अगर आपके नाखून भी रंग बदल रहे हैं तो कहीं इस बीमारी के संकेत तो नहीं.
अगर आपका नाखून पीला है तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. वहीं अगर नाखून पीले होने के साथ मोटे हैं तो फेफड़े की समस्या है.
नाखून में सफेद रंग का स्पॉट पीलिया या लिवर से जुड़ी समस्या का कारण हो सकता है.
नाखून में नीलापन का मतलब शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ये दिल की बीमारी का संकेत भी देते है.
नाखून में कालापन स्किन कैंसर का संकेत माना जाता है.
यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. zee news खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.