Yellow Nails Causes: इन कारणों से होते हैं पीले नाखून

Sandeep Bhardwaj
Sep 30, 2023

इस चीज के बने होते हैं नाखून

हमारे नाखून केराटिन से बने होते हैं. केराटिन एक तरह का प्रोटीन है, जो हमारे बालों और नाखूनों के लिए बहुत जरूरी होता है.

इस चीज की कमी से होते हैं पीले

जब हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी होती है तो नाखून भी अपना रंग बदलने लगते हैं.

नाखूनों का पीलापन

कई बार डॉक्टर भी नाखूनों का रंग देखकर बीमारी का पता लगा लेते है.

नाखूनों के रंग से लगता है हर बीमारी का पता

हमारे नाखूनों को देखकर लिवर, हार्ट और फेफड़ों तक का हाल जाना जा सकता है.

नाखूनों की देखभाल करें

अगर आपके नाखून भी रंग बदल रहे हैं तो कहीं इस बीमारी के संकेत तो नहीं.

नाखून का पीला होना

अगर आपका नाखून पीला है तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. वहीं अगर नाखून पीले होने के साथ मोटे हैं तो फेफड़े की समस्या है.

नाखूनों में सफेद स्पॉट

नाखून में सफेद रंग का स्पॉट पीलिया या लिवर से जुड़ी समस्या का कारण हो सकता है.

नाखून में नीलापन

नाखून में नीलापन का मतलब शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ये दिल की बीमारी का संकेत भी देते है.

नाखून का कालापन

नाखून में कालापन स्किन कैंसर का संकेत माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. zee news खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story