जानिए क्‍या है मौन वॉक?, रोज 20 मिनट की चहलकदमी बना देगी निरोगी

Zee News Desk
Oct 09, 2023

Silent Walking Benefits

सुबह रोजाना टहलने से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होता है. हालांकि ज्‍यादातर लोग ग्रुप यानी अपने दोस्‍तों के साथ टहलने हैं. ऐसे में वॉक के समय भी कोई न कोई बात छिड़ जाती है. यही वजह है कि रोजाना टहलने के बाद भी फायदे नहीं होते.

यह है मतलब

एक बार फ‍िर मौन वॉक का चलन बढ़ रहा है. साइलेंट वॉक यानि शांत रहकर धीरे-धीरे टहलना.

एकांत

मौन वॉक का मतलब हेडफोन, ईयरफोन या फोन पर बातें करते हुए, दोस्‍तों की टोली में उलझे बिना एकांत में चुपचाप टहलने से है.

यह असली वजह

दरअसल, सुबह अल्‍ट्रा वॉयलेट किरणें नहीं होतीं. ऑक्‍सीजन अच्‍छे से मिलती है.

विटामिन डी

साथ ही शरीर को हल्‍की धूप से विटामिन डी भी मिलता है.

सूर्यास्‍त के बाद भी टहलन सकते हैं

अगर सुबह नहीं टहल पाते हैं तो शाम को सूर्यास्‍त के बाद ही वॉक करनी चाहिए.

सभी लाभ

मौन वॉक से शरीर को वॉकिंग के सभी लाभ मिलते हैं.

दिल दुरुस्‍त

मौन वॉक से दिल को फायदा पहुंचता है.

वॉक के समय बोलना खतरनाक

देखा गया है कि वॉक करते हुए बहुत सारे लोगों को हार्ट अटैक आया है, लेकिन इनमें से सभी ऐसे हैं जो तेजी से दौड़ रहे थे.

ऑक्‍सीजन अच्‍छे से मिलती है

अगर आप मौन वॉक करते हैं तो हार्ट अच्‍छे से काम करता है. ब्‍लड प्रेशर हाई नहीं होता. ऑक्‍सीजन अच्‍छे से मिलती है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story