वह कौन सी टीम होगी जो 2023 के वर्ल्ड कप में 500 स्कोर करेगी.
किसकी बैटिंग में इतना दम-खम है, जो वनडे में 500 के जादुई आंकड़े तक पहुंच सकता है.
आइए आपको बताते है कौन सी टीम है जो यह कारनामा कर सकती है.
वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 498/4 का टोटल इंग्लैंड के नाम दर्ज है
साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 434 रन बनाया साउथ अफ्रीका चेज करने उतरी तो 438 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया.
2019 के वर्ल्ड कप से इंग्लैंड की टीम एक अलग ही रिदम में नजर आ रही है. इस वर्ल्ड में कुछ नये रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा सकती है.
हाल ही वनडे सीरीज में जिस तरह से रनों का अंबार कंगारुओं की टीम ने लगाई है. उससे हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं.
इंडिया ने अपना सर्वाधिक स्कोर 418/5, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
न्यूजीलैंड की टीम में जिस तरह के बैट्समैन है 500 के जादुई आंकड़े इस टीम के लिए कोई बड़ा बात नहीं है.