ट्रेन में बैठकर आपने भी सफर जरूर किया होगा. रेलवे स्टेशन पर आपने 'अप-डाउन' जैसे शब्द सुने होंगे.
कहा जाता है कि फलां अप ट्रेन इस प्लेटफार्म पर आने वाली है. वो डाउन ट्रेन उस प्लेटफार्म पर आने वाली है.
लेकिन आखिर इन दोनों शब्दों के मतलब क्या होते हैं, आपको पता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
रेलवे में ट्रेन के अप-डाउन का मतलब दिशा बताने से कहीं ज्यादा होता है. अप-डाउन का मतलब होता है कि ट्रेन अपने उद्गम स्थल से आ रही है या उसकी ओर लौट रही है.
ऐसे तो ट्रेन के शुरुआती और आखिरी दोनों स्टेशन शुरुआती बिंदु होते हैं, लेकिन ट्रेन के होम स्टेशन से इसकी शुरुआत मानी जाती है.
उदाहरण से समझें तो अगर कोई ट्रेन लखनऊ से दिल्ली जाती है और लौटकर दिल्ली में हाल्ट करती है तो लखनऊ इसका घर होगा और दिल्ली आखिरी स्टेशन.
अगर कोई ट्रेन अपने घर से निकलकर गंतव्य की ओर जा रही है तो समझिए ट्रेन डाउन दिशा में आगे बढ़ रही है.
वहीं, जब ट्रेन गंतव्य स्थान से घर के स्टेशन की ओर बढ़ रही हो तो इसका मतलब होता है कि यह अप में आ रही है.
ट्रेन के दो नंबर होते हैं, इनके आखिरी डिजिट ही अलग होते हैं. आसान भाषा में समझें तो कम अंक वाली ट्रेन डाउन दिशा में चलेगी जबकि ज्यादा वाली अप में.