यूपी में खुला व्हाट्सऐप पार्क, इमोजी से लेकर सेल्फी का मिलेगा भरपूर मजा

Pooja Singh
May 14, 2024

देश का पहला व्हाट्सऐप पार्क

यूपी की राजधानी लखनऊ में व्हाट्सऐप पार्क बनकर तैयार हो गया है. जिसका चुनाव रिजल्ट के बाद उद्घाटन किया जाएगा.

गौतम बुद्ध पार्क

ये पार्क कोई और नहीं बल्कि लखनऊ शहर का मशहूर पर्यटन स्थल गौतम बुद्ध पार्क है. जिसको नाम बदलकर हैप्पीनेस पार्क या यू कहें व्हाट्सएप पार्क कहा गया है.

डोरेमोन की लंबी आकृति

ये पार्क बेहद खूबसूरत है. प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले सामने डोरेमोन की एक बड़ी सी लंबी आकृति नजर आएगी, जो सेल्फी प्वॉइंट है.

सेल्फी प्वाइंट्स की भरमार

इसके अलावा एक लंबा सा स्कूटर नजर आएगा. वो भी सेल्फी प्वॉइंट है. इसके आगे जाएंगे तो आपको कुछ-कुछ होता है, हम साथ साथ हैं और 3 ईडियट्स जैसे सेल्फी प्वाइंट नजर आएंगे.

हंसने और रोने वाले इमोजी

व्हाट्सएप में मौजूद हंसने, रोने और चिढ़ाने वाला इमोजी भी नजर आएंगे. पार्क में एक वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है, जिस पर लखनऊ से जुड़ी हुई कई खूबियां आपको देखने के लिए मिलेंगी.

पार्क में एक कैंटीन

आपको चारों ओर हंसते हुए चेहरे नजर आएंगे. इस पार्क में एक कैंटीन भी है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों के जरिए खाने का आदेश आप दे सकते हैं.

लाइट, कैमरा और एक्शन

यही नहीं फिल्म सिटी भी बनाई गई है, जिसमें लाइट, कैमरा और एक्शन है. डायरेक्ट की कुर्सी है. कुल मिलाकर ये पार्क सेल्फी पॉइंट्स से भरा हुआ है.

10 रुपए वाला पार्क

व्हाट्सऐप पार्क या हैप्पीनेस पार्क पहले जब बुद्ध पार्क था, तब इसका टिकट मात्र 10 रुपए का था. लखनऊ में इसे 10 रुपए वाला पार्क कहा जाता था.

टिकट अभी तय नहीं

पहले यहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते थे. लेकिन अब इस पार्क का रंग रूप बदल दिया गया है. ऐसे में इस पार्क का नया टिकट क्या होगा यह अभी तय नहीं है.

चुनाव के बाद होगा उद्घाटन

इस पार्क की लोकेशन महात्मा गांधी मार्ग डालीगंज है. जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चुनाव के रिजल्ट के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story