हो जाएं सावधान ! किचन में होने वाली छोटी सी गलती पहूंचा सकती है आपको हॉस्पिटल

Zee News Desk
Oct 03, 2023

Wheat flour health tips

अगर आप भी आटा गूंधने के बाद फ्रीज में रख देती है तो ऐसा न करें ये सेहत के लिए ज़हर के सामान है

Kneaded flour in fridge

रखा हुआ आटा इस्तेमाल करने पर पेट की कई सारी बीमारियां हो सकती है इतना ही नहीं ये पेट में जाकर आंतो को कई प्रकार के नुकसान दे सकता है

क्यों होता है हानिकारक

फ्रीज में रखा हुआ आटा ज़हर के सामान होता है क्योकि इससे आटे को बिलकुल भी ओक्सिजन नहीं मिल पाती है इसी वजह से ये सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है

एक्सपेक्ट कहते है की फ्रीज में आटा रखने से उसमे कई तरह के हानिकारक तत्व आ जाते है साथ फ्रीज की गैस के भी कुछ तत्व खाने में मिल जाते है इसलिए आटे को कभी भी फ्रीज में न रखे

अगर आप भी फ्रीज में रखा हुआ आटा इस्तेमाल करती है तो इससे होने वाले कई नुकसान के बारें में जान लें

फ्रीज़ में जो गैस होती है वही आटे को ज़हर के सामान बनाती है साथ ही ठंडक की वजह से आटे के सभी प्रकार के पोषक तत्व ख़त्म हो जाते है

जब भी आप आटा गूंधते है उसी समय तक आटे की रोटी बना कर खा ले इससे आटे के सभी पोषक तत्व आपकी बॉडी को मिल जाएंगे और आप स्वस्थ रह सकेंगे

फ्रीज में रखे आटे की रोटी खाने से आपके पाचन तंत्र को भारी नुकसान हो सकता है , इससे आपको अपच की समस्या हो सकती है

VIEW ALL

Read Next Story