अगर आप भी आटा गूंधने के बाद फ्रीज में रख देती है तो ऐसा न करें ये सेहत के लिए ज़हर के सामान है
रखा हुआ आटा इस्तेमाल करने पर पेट की कई सारी बीमारियां हो सकती है इतना ही नहीं ये पेट में जाकर आंतो को कई प्रकार के नुकसान दे सकता है
फ्रीज में रखा हुआ आटा ज़हर के सामान होता है क्योकि इससे आटे को बिलकुल भी ओक्सिजन नहीं मिल पाती है इसी वजह से ये सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है
एक्सपेक्ट कहते है की फ्रीज में आटा रखने से उसमे कई तरह के हानिकारक तत्व आ जाते है साथ फ्रीज की गैस के भी कुछ तत्व खाने में मिल जाते है इसलिए आटे को कभी भी फ्रीज में न रखे
अगर आप भी फ्रीज में रखा हुआ आटा इस्तेमाल करती है तो इससे होने वाले कई नुकसान के बारें में जान लें
फ्रीज़ में जो गैस होती है वही आटे को ज़हर के सामान बनाती है साथ ही ठंडक की वजह से आटे के सभी प्रकार के पोषक तत्व ख़त्म हो जाते है
जब भी आप आटा गूंधते है उसी समय तक आटे की रोटी बना कर खा ले इससे आटे के सभी पोषक तत्व आपकी बॉडी को मिल जाएंगे और आप स्वस्थ रह सकेंगे
फ्रीज में रखे आटे की रोटी खाने से आपके पाचन तंत्र को भारी नुकसान हो सकता है , इससे आपको अपच की समस्या हो सकती है