1000 साल पुराना खापों का इतिहास, यूपी के इस शहर हुई पहली सर्व खाप महापंचायत

Sumit Tiwari
Mar 26, 2024

खाप शब्द

खाप शब्द का इस्तेमाल पहली बार 1890-91 में जोधपुर की जनगणना रिपोर्ट में किया गया था.

शुरुआत

अगर ऐतिहासिक दस्तावेजों की माने तो खाप पंचायत की शुरुआत 13वीं शताब्दी में हुई थी.

सर्वखाप पंचायत का गठन

इतिहास बताता है कि 13वीं शताब्दी में मेरठ मंडल की खापों ने सर्वखाप पंचायत का गठन किया था.

इस शहर में पहली खाप पंचायत

कुछ आंकड़ों के मुताबिक, साल 1950 में पश्चिमी यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के सोरेम में आजादी के बाद पहली सर्व खाप पंचायत हुई थी.

खाप क्या है

दरअसल खाप मुख्य रूप एक गोत्र होता है. इसको क्षेत्रीय सामाजिक संगठन भी कहते है.

तीन काम

खाप पंचयतें मुख्य रूप से तीन कामों पर ज्यादा फोकस करती थी. जिसमें से पारिवारिक या गांव के विवादों को सुलझाना, विश्वास के सिद्धांतों को बनाए रखना या उनकी रक्षा करना, क्षेत्र को बाहरी आक्रमण से बचाना है.

सबसे बड़ी खाप पंचायत

अगर अब तक की सबसे बड़ी खाप पंचायत की बात करें तो दहिया सबसे बड़ी खाप पंचायत है. इसमें 50 से ज्यादा गांव शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story