कैसा होगा प्रयागराज महाकुंभ का नजारा, 50 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

Amitesh Pandey
May 08, 2024

Mahakumbh 2025

प्रयागराज में संगम किनारे लगने वाला महाकुंभ मेला हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला है. इस बार 2025 में महाकुंभ मेला लगने वाला है. महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगी. वहीं, समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. ऐसे में महाकुंभ मेला 45 दिनों का होगा.

कब लगेगा महाकुंभ?

महाकुंभ 2025 में तीन शाही स्नान होंगे. पहला मकर संक्राति, दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या और तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन शाही स्‍नान होगा.

2024 लक्ष्‍य

महाकुंभ 2025 की झलक 2024 के कुंभ मेले से ही दिखने लगेगी. योगी सरकार ने इसके लिए पूरा प्‍लान तैयार कर लिया है.

कितना बजट?

योगी सरकार ने महाकुंभ के आयोजन के लिए करीब 2500 करोड़ के बजट की व्‍यवस्‍था की है. महाकुंभ में पहली बार सौर ऊर्जा का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

हनुमान मंदिर कॉरिडोर

महाकुंभ 2025 से पहले काशी विश्वनाथ धाम, विंध्याचल धाम, अयोध्या और उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर को बनाने की योजना है.

पुण्‍य की डुबकी

सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले में दुनिया भर से लाखों लोग संगम पहुंचते हैं. संगम में एक डुबकी लगाने को आतुर रहते हैं.

समुद्र मंथन से जुड़ा रहस्‍य

महाकुंभ का संबंध समुद्र मंथन से जुड़ा है. समुद्र मंथन के दौरान अमृत पाने के लिए देव और दानवों में 12 दिन तक निरंतर संघर्ष चला था.

अमृत की बूंदें

विष्णु के कहने पर गरुड़ ने अमृत का कलश ले लिया. असुरों ने जब गरुड़ से अमतृ कलश छीनने का प्रयास किया तो उस पात्र में से अमृत की कुछ बूंदें छलक कर प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में गिरी थीं.

यह है मान्‍यता

इस वजह से ही महाकुंभ के दौरान हरिद्वार में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान किया जाता है. मान्यता है कि इससे अमृत की प्राप्ति होती है.

पहली बार रोपवे

महाकुंभ 2025 में संगम में रोपवे चलाने की भी तैयारी है. संगम के पास बांध पर शंकर विमान मंडपम से अरैल के त्रिवेणी पुष्‍प तक रोपवे बनाया जाएगा.

डिजिटल म्‍यूजियम

साथ ही महाकुंभ 2025 में पहली बार डिजिटल कुंभ म्‍यूजियम का निर्माण किया जाएगा. इसमें कुंभ का इतिहास दिखाया जाएगा.

कब लगता है महाकुंभ?

जब बृहस्‍पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं तब प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ का आयोजन किया जाता है.

हरिद्वार में कुंभ

जब सूर्य मेष राशि और बृहस्‍पति कुंभ राशि में होते हैं तब उत्‍तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

नासिक में महाकुंभ

जब सूर्य और बृहस्‍पति सिंह राशि में होते हैं तब नासिक में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

उज्‍जैन में महाकुंभ

जब बृहस्‍पति के सिंह राशि में और सूर्य के मेष राशि में होते पर उज्‍जैन में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story