यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा महिलाएं, आबादी में पुरुषों पर पड़ीं भारी

Preeti Chauhan
Sep 04, 2024

यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य

यूपी जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है. भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की कम संख्या लंबे समय तक एक बड़ी समस्या रही है.

यूपी में कहां ज्यादा महिलाएं

हालांकि पिछले कुछ दशकों में इसमें लगातार सुधार हुआ है. यूपी में कई जिले ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या 40 लाख से ऊपर है

किस जिले में महिलाएं ज्यादा?

क्या आप जानते हैं कि प्रदेश के किस जिले में पुरुषों से ज्यादा ज्यादा महिलाओं की संख्या है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं

हालांकि यूपी के कई जिले ऐसे भी हैं जहां पर आदमियों के मुकाबले औरतों की संख्या ज्यादा है.

लखनऊ

यूपी का लखनऊ इस मामले में पांचवे नंबर पर है. लखनऊ में 21, 95, 362 महिलाएं रहती हैं.

मुरादाबाद

2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश का मुरादाबाद शहर 22,68,820 महिला जनसंख्या के साथ चौथे नंबर पर है.

जौनपुर

पूर्वी यूपी का जौनपुर जिला महिला जनसंख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां पर 22,73, 739 महिलाएं हैं. जौनपुर में एक हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या 1024 है.

आजमगढ़

आजमगढ़ का नंबर महिलाओं की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां पर महिलाओं की संख्या 23, 28, 909 है. यहां एक हजार पुरुषों पर 1019 महिलाएं हैं.

प्रयागराज

संगमनगरी प्रयागराज में सबसे ज्यादा महिलाएं रहती हैं. ये प्रदेश में पहले Number पर है. प्रयागराज में महिला जनसंख्या 28,22,584 है.

2011 की जनगणना पर आधारितआंकड़े

ये सभी आंकड़े 2011 की जनगणना पर आधारित हैं. 2011 की जनगणना जब हुई थी, तब यूपी में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 912 थी.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story