सर्दियों में ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, सर्दी में ये देसी औषधि है संजीवनी

Zee News Desk
Oct 29, 2023

हम अपनी रसोई में मिर्च का उपयोग खाने में तीखापन लाने के लिए करते है. किचिन के मसालों में मिर्च की अहम भूमिका रहती है

मिर्च

वैसे तो मिर्च का अधिक मात्रा में सेवन कई तरह की परेशानियों में डाल सकते है

सफेद मिर्च

आइए आज हम इस लेख में जानते है कि सफेद मिर्च के उपयोग से हमें कौन - कौन से फायदे हो सकते हो सकते है.

वजन घटाने में मददगार

दरअसल, इसमें पेपेरिन नाम का खास तत्व मौजूद होता है जो वजन घटाने में करागर साबित हो सकता है.

कैंसर से करे बचाव

सफेद मिर्च का उपयोग कैंसर से बचने के लिए भी किया जा सकता है. सफेद मिर्च में सैफरोल नाम का (कैंसरोधी) तत्व पाया जाता है.

सिर दर्द दूर

सफेद मिर्च में पाए जाने वाला पेपेरिन नाम का तत्व सिरदर्द की समस्या में भी लाभकारी माना जाता है.

खांसी से राहत

सफेद मिर्च में पाए जाने वाला पेपेरिन तत्व सर्दी, खांसी और छाती में जकड़न की समस्या को दूर करने में भी कारगर है.

गैस की समस्या

सफेद मिर्च के सेवन से पेट फूलने की समस्या को दूर की जा सकती है. इसके लिए इसका नियमित है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

अगर आपका ब्लड प्रेशर काफी हाई रहता है तो सफेद मिर्च को अपने आहार में शामिल करें. इससे काफी लाभ मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story