नोएडा का द ग्रेट इंडिया पैलेस (GIP Mall) बिकने जा रहा है. इसकी कीमत भी लग चुकी है. खरीदारों से डील भी लगभग हो चुकी है. तो आइये जानते हैं कौन है जीआईपी मॉल का मालिक?.
नोएडा में स्थित जीआईपी मॉल दिल्ली एनसीआर में बहुत मशहूर है. पिछले दिनों यह ईडी के छापेमारी की वजह से सुर्खियों में है.
ईडी ने इंटरनेशल एम्यूजमेंट लिमिटेट और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्ज की है.
नोएडा का जीआईपी मॉल करीब 3,93,737 वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है.
जानकारी के मुताबिक, जीआईपी मॉल का संचालन इंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रमोटर करते हैं.
ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के लिए 2,000 करोड़ रुपये की बोली लगाने की योजना बना रही है.
रजनीगंधा पान मसाला बनाने वाली कंपनी DS Group Great India Place Mall के लिए 2,000 करोड़ रुपये की बोली लगाने की योजना बना रही है.
जीआई मॉल में यूनिटेक की 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य निवेशकों के पास है.
GIP मॉल के मालिक रमेश चन्द्रा को ठगी के मामले में आत्म समर्पण करना पड़ा था.
रमेश चंद्रा जीआईपी मॉल को बनाने वाली कंपनी यूनिटेक के मालिक हैं. अब यह कंपनी दिवालिया हो चुकी है.