करण को निकालने पर संस्थान की ओर से कहा गया है कि क्लास व्यक्तिगत राय और विचार साझा करने की जगह नहीं है.
वहीं, Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने कहा कि सांगवान ने अनुबंध का उल्लंघन किया है, इसलिए कंपनी को उनसे अलग होना पड़ा.
करण सांगवान हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद हिसार के सीआर लॉ कॉलेज (CR Law) से एलएलबी किया.
इसके बाद करण सांगवान ने क्रिमिनल लॉ (Criminal Laws) में LL.M किया. उनके पास सात साल से टीचिंग एक्सपीरियंस है.
इसके बाद करण सांगवान ने हिमाचल प्रदेश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) से पढ़ाई की है.
करण सांगवान साल 2020 से अनअकेडमी (Unacademy) में पढ़ा रहे थे. उनके पढ़ाए कई बच्चे जूडिशरी की परीक्षा में सफल हुए हैं.
करण सांगवान YouTube चैनल, Legal Pathshala के फाउंडर भी हैं. अब वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है.