यह बताई वजह

करण को निकालने पर संस्‍थान की ओर से कहा गया है कि क्लास व्यक्तिगत राय और विचार साझा करने की जगह नहीं है.

Zee News Desk
Aug 19, 2023

क्‍या बोले जिम्‍मेदार

वहीं, Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने कहा कि सांगवान ने अनुबंध का उल्लंघन किया है, इसलिए कंपनी को उनसे अलग होना पड़ा.

कहां के रहने वाले हैं

करण सांगवान हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्‍होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद हिसार के सीआर लॉ कॉलेज (CR Law) से एलएलबी किया.

7 साल से टीचिंग कर रहे

इसके बाद करण सांगवान ने क्रिमिनल लॉ (Criminal Laws) में LL.M किया. उनके पास सात साल से टीचिंग एक्सपीरियंस है.

हिमाचल में पढ़ाई की

इसके बाद करण सांगवान ने हिमाचल प्रदेश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) से पढ़ाई की है.

कब से पढ़ा रहे थे

करण सांगवान साल 2020 से अनअकेडमी (Unacademy) में पढ़ा रहे थे. उनके पढ़ाए कई बच्‍चे जूडिशरी की परीक्षा में सफल हुए हैं. 

यूट्यूब चैनल शुरू किया

करण सांगवान YouTube चैनल, Legal Pathshala के फाउंडर भी हैं. अब वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है.

VIEW ALL

Read Next Story