आपने देखा होगा कि शर्ट्स के कॉलर के ऊपर दो छोटे-छोटे बटन लगे होते हैं, जिनको हम फैशन ट्रेंड समझकर पहनते हैं.
लेकिन इन बटनों का खास महत्व होता है. जिसकी वजह से इनको कॉलर पर लगाया जाता है.
बता दें कि शर्ट्स के कॉलर पर लगे इन छोटे-छोटे बटनों को डाउन कॉलर कहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेंड का जुड़ाव पोलो खेल से माना जाता है.
पोलो खेलने वाले घुड़सवारों को शिकायत रहती थी कि घोड़े की तेज रफ्तार के चलते उनकी शर्ट के कॉलर फेस पर आ जाते थे. जिसकी वजह से उनका ध्यान बंट जाता था.
इस वजह से पोलो प्लेयर्स के लिए खास शर्ट तैयार की गईं. जिसमें इन शर्ट के कॉलर पर दो बटन लगे होते थे.
इनको प्लेयर खेल के समय बंद कर लेते थे. इसकी वजह से यह उनके फेस पर नहीं आते थे.
खास मकसद के लिए लगाए गए ये बटन बाद में फैशन का हिस्सा बन गए.
लेकिन इनकी असल वजह से ज्यादातर लोग आज भी वाकिफ नहीं हैं.