गोल ही क्यों होती हैं हवाई जहाज की विंडो? पीछे है ये खास वजह

Zee News Desk
Oct 12, 2023

हवाई जहाज से आप सफर करते हैं तो आपकी भी इसके रंग, आकार पर आपकी नजर जाती होगी.

जब बारी हवाई सफर की आती है तो लोग प्लेन में विंडो टिकट लेने के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं.

अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि हवाई जहाज के विंडो चौकोर होने की जगह गोल होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे एक खास वजह होत है. चलिए आइए जानते हैं, इसके बारे में.

घर या बिल्डिंग पर नजर डालें तो देख पाएंगे कि आमतौर पर इनकी खिड़कियां चौकोर आकार की होती हैं.

लेकिन अगर आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि हवाई जहाज के विंडो चौकोर या अन्य शेप के बजाय गोल ही होते हैं.

हवाई जहाज की विंडो को लगभग गोल आकार का बनाया जाता है, इसके पीछे एक खास वजह है. चौकोर आकार का विंडो हवा का प्रेशन नहीं झेल पाता है और टूट जाता है.

जबकि गोल खिड़कियां हवा के प्रेशर को पूरे विंडो पर बराबर बांट देती हैं. जिससे इसके टूटने का खतरा कम हो जाता है.

इसी वजह से इनको गोल बनाया जाता है. बता दें, पहले हवाई जहाज के विंडो चौकोर आकार के ही हुआ करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story