World sight day 2023: बस ये 5 चीजें 100 फीसदी बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी

Zee News Desk
Oct 12, 2023

World sight day 2023

आंखों को लेकर कई लोग चिंता में रहते हैं साथ ही आंखों की देखभाल के लिए क्या कुछ नहीं करते है

how to improve eye sight

पहले के समय में ये समस्या केवल बुजुर्ग लोगों को ही होती थी लेकिन आज के समय में ये 5 वर्ष की आयु के बच्चों को भी हो जाती है.

विश्व दृष्टि दिवस पर जानते है की किस प्रकार अपनी दैनिक डाइट से हम आंखों का ख्याल रख सकते हैं.

मछली का सेवन

मछली में ओमेगा 3 की भरपूर मात्रा होती है आंखों के लिए रामबाण है.

नट्स और सीड्स का सेवन

नट्स में भी भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 पाया जाता है जो आँखों के स्वस्थ के लिए बेहद जरुरी है.

गाजर

विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की पर्याप्त मात्रा गाजर के अंदर पायी जाती है. इसलिए सदियों के दिनों में गाजर का सेवन करें.

खट्टे फलों का सेवन

विटामिन सी आंखों के स्वस्थ के लिए बेहद जरुरी है. नींबू और संतरे को अपने आहार में शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story