शर्ट में कॉलर के नीचे क्यों लगे होते हैं बटन, 99 फीसदी नहीं जानते सही जवाब

Shailjakant Mishra
Dec 24, 2024

अनजान चीजें

नजरों के सामने कई ऐसी चीजें आती हैं, जिनको सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.

शर्ट

लड़कों की क्लोदिंग की बात की जाए तो शर्ट इसका अहम हिस्सा हैं.

स्टाइल अलग

कई ब्रांड्स फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही स्‍टाइल की शर्ट्स नि‍कालते हैं.

आपने भी पहनी होगी

शर्ट तो आपने खूब पहनी होंगी. लेकिन एक चीज पर कभी गौर किया है क्या.

कॉलर के नीचे बटन क्यों?

आपने देखा होगा कि शर्ट के कॉलर पर दो छोटे-छोटे बटन लगे रहते हैं

डाउन कॉलर

बता दें कि शर्ट के कॉलर के नीचे लगे इन बटनों को डाउन कॉलर कहते हैं.

ये है कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलो खेलने वालों को घोड़े की तेज रफ्तार की वजह से शर्ट का कॉलर उनके फेस पर आ जाते थे.

तैयार की गईं खास शर्ट

जिसके बाद पोलो प्लेयर्स के लिए खास शर्ट तैयार की गईं.

बन गए फैशन का हिस्सा

जिसमें इन शर्ट के कॉलर पर दो बटन लगे होते थे. जो बाद में में फैशन का हिस्सा बन गए.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story