नजरों के सामने कई ऐसी चीजें आती हैं, जिनको सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
लड़कों की क्लोदिंग की बात की जाए तो शर्ट इसका अहम हिस्सा हैं.
कई ब्रांड्स फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही स्टाइल की शर्ट्स निकालते हैं.
शर्ट तो आपने खूब पहनी होंगी. लेकिन एक चीज पर कभी गौर किया है क्या.
आपने देखा होगा कि शर्ट के कॉलर पर दो छोटे-छोटे बटन लगे रहते हैं
बता दें कि शर्ट के कॉलर के नीचे लगे इन बटनों को डाउन कॉलर कहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलो खेलने वालों को घोड़े की तेज रफ्तार की वजह से शर्ट का कॉलर उनके फेस पर आ जाते थे.
जिसके बाद पोलो प्लेयर्स के लिए खास शर्ट तैयार की गईं.
जिसमें इन शर्ट के कॉलर पर दो बटन लगे होते थे. जो बाद में में फैशन का हिस्सा बन गए.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.