बच्चों को जब पहली बार पेन से लिखने को मिलता है तो वो अपने आप को बड़ा मैच्योर समझते हैं.
स्कूल में बच्चों को नीले पेन से लिखने के लिए कहा जाता है. सजावट के लिए काले रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
सरकारी कागजों पर आपने भी हरे रंग के हस्ताक्षर देखें होंगे. क्या आप जानते हैं हर अधिकारी हरे रंग के पेन का प्रयोग नहीं कर सकता?
सभी स्तर के अधिकारीयों को हरे रंग की स्याही का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. हरे रंग की स्याही वाला पेन सिर्फ राजपत्रित अधिकारी ही करते हैं.
हरे रंग की स्याही का पेन उपयोग करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि किसी के द्वारा ऑफिस में उनके हस्ताक्षर की नकल करना थोड़ा मुश्किल होता है.
हालांकि यह कोई ठोस करण नहीं है क्योंकि नकली हस्ताक्षर हरे रंग की स्याही से भी बनाए जा सकते हैं.
दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि हरी रंग की स्याही से किया गया हस्ताक्षर देख कर लग जाता है कि इसे जरूर किसी राजपत्रित अधिकारी ने ही किया होगा.
तीसरा कारण राजपत्रित अधिकारी अपने आपको सबसे अलग दिखाने के लिए भी ऐसा करते हैं.