देवताओं को थर-थर कंपाने वाला रावण एक घास के तिनके से डरता था, पढ़ें श्राप की कहानी

Jul 11, 2024

रामायण

रामायण में ऐसे कई किस्से हैं जो बेहद रहस्मयी हैं. इनमें से एक किस्सा है अशोक वाटिका से जुड़ा हुआ.

जानकी को नहीं छू पाया

ये तो आप जानते हैं कि लंका में रहने के बाद भी रावण माता सीता को कभी छू नहीं पाया था

अशोक वाटिका में मां सीता

रामायण के अनुसार जब भी रावण माता सीता से अशोक वाटिका में मिलने जाता था.

घास का तिनका

रामायण के अनुसार जब रावण मां सीता से मिलने अशोक वाटिका जाता था तो माता सीता अपने हाथ में घास का तिनका उठा लेती थीं.

तिनके से डर

माता सीता के हाथ में घास का तिनका देखकर लंकापति रावण डर जाता था.

श्राप

दरअसल, किवदंतियों में इस तिनके के पीछे एक श्राप की कहानी छुपी है जिसके कारण रावण भयभीत रहता था.

तपस्विनी के साथ बुरा व्यवहार

ऐसा कहते हैं कि एक बार रावण ने एक तपस्विनी के साथ बुरा व्यवहार किया था. जिस कारण तपस्विनी ने लंकापति को श्राप दिया था.

रावण को श्राप

उस तपस्विनी ने रावण को श्राप दिया कि जब भी वह किसी स्त्री को उसकी मर्जी के बिना छुएगा तो भस्म हो जाएगा.

रावण बना लेता था दूरी

कहते हैं कि यही वजह थी जिससे माता सीता के हाथ में घास का तिनका देख रावण दूर रहता था.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story