पटरी किनारे क्यों लगे होते हैं सी/फा और W/L के बोर्ड, मतलब आधी पब्लिक नहीं जानती

Shailjakant Mishra
Aug 28, 2024

लाइफलाइन

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

सफर

ट्रेन से आप भी एक न एक बार कहीं जरूर गए होंगे. लेकिन रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..

सी/फा और W/L

आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि पटरियों के किनारे सी/फा और W/L लिखा दिखाई देता है.

क्या वजह

लेकिन क्या आपको मालूम है इनको क्यों लगाया जाता है और इसका काम क्या होता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

सुरक्षा के लिए जरूरी

ये साइन ट्रैक पीले रंग के बोर्ड पर लिखे होते हैं. सी/फा और W/L सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी साइनबोर्ड हैं.

किस काम आते हैं

इन साइन बोर्ड की मदद से पता चलता है कि ट्रेन के ड्राइवर को उस क्षेत्र में पहुंचते ही हॉर्न बजाना है.

देते हैं ये संकेत

साफ तौर पर कहें ते ये रेलवे के क्रॉसिंग के लिए हॉर्न बजाने का अलर्ट होता है. इसका मतलब होता है कि सीटी बजाओ/फाटक.

कितनी दूरी

आमतौर पर ये साइन बोर्ड को रेलवे क्रासिंग से लगभग 250-600 मीटर के अंदर बनाया जाता है.

पीले रंग की वजह

इन बोर्ड को पीले रंग पर बनाया जाता है. जिसकी वजह है कि यह दूर से ही नजर आ जाए. सुरक्षा के लिहाज से यह अहम माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story