भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.
ट्रेन से आप भी एक न एक बार कहीं जरूर गए होंगे. लेकिन रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..
आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि पटरियों के किनारे सी/फा और W/L लिखा दिखाई देता है.
लेकिन क्या आपको मालूम है इनको क्यों लगाया जाता है और इसका काम क्या होता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
ये साइन ट्रैक पीले रंग के बोर्ड पर लिखे होते हैं. सी/फा और W/L सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी साइनबोर्ड हैं.
इन साइन बोर्ड की मदद से पता चलता है कि ट्रेन के ड्राइवर को उस क्षेत्र में पहुंचते ही हॉर्न बजाना है.
साफ तौर पर कहें ते ये रेलवे के क्रॉसिंग के लिए हॉर्न बजाने का अलर्ट होता है. इसका मतलब होता है कि सीटी बजाओ/फाटक.
आमतौर पर ये साइन बोर्ड को रेलवे क्रासिंग से लगभग 250-600 मीटर के अंदर बनाया जाता है.
इन बोर्ड को पीले रंग पर बनाया जाता है. जिसकी वजह है कि यह दूर से ही नजर आ जाए. सुरक्षा के लिहाज से यह अहम माना जाता है.