सर्दियों में स्किन संबंधी दिक्कतें ज्यादा बढ़ जाती हैं, ऐसें में इसकी देखभाल करने की और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है.
फेस और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए यूज किए जाने वाले मार्केट में मौजूद केमिकलयुक्त फेसपैक निखार की जगह स्किन ब्रेकआउट्स का कारण बन जाते हैं.
ऐसे में कुछ घरेलू फेसपैक सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
2 चम्मच शहद में एक चम्मच बटर, शहद और थोड़ा सा नींबू मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह स्किन की रंगत को निखारने में मदद करेगा बल्कि इसे सॉफ्ट भी बनाएगा.
एक चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच चंदन का पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पर हफ्ते में एक बार लगाएं. चेहरा धुलने के बाद मोइश्चराइजर जरूर लगाएं.
1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी को गुलाब जल और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके 15 मिनट तक लगाएं. हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं.
शहद और नींबू का फेसपैक भी आपके काम आ सकता है. एक चम्मच शहद और उसमें कुछ बूंद नींबू की मिलाकर फेस पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद फेस धो लें.
दही और चीनी को मिलाकर इसे फेस पर लगाएं. हल्के हाथ से मसाज के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
नहाने से एक घंटे पहले नारियल का तेल स्किन पर लगाएं. यह स्किन का रूखापन दूर करेगा.
ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाब जल और नींबू डालकर मिश्रण बना ले. इसे बोतल में रख लें. इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह इसे धो लें.
ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है,अमल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें. जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.