यूपी के इस जिले में अनोखा घड़ा, जो पानी की टंकी जितना बड़ा

Shailjakant Mishra
Apr 18, 2024

घड़ा

गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में मार्केट में आपको घड़ा दिखाई देना शुरू हो गए होंगे.

कुछ का साइज छोटा तो कुछ स्टाइलिश दिखाई देते हैं.

विशालकाय आकार

लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा भी घड़ा मौजूद है, जो यह घरों पर रखी जाने वाली पानी की टंकी जितना बड़ा है.

इस जिले में मौजूद

पहली बार में सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है.

कन्नौज में स्थित

यूं तो आपने कन्नौज जिले का पहचान इत्र नगरी के तौर पर होती है लेकिन यहां एक भारी भरकम घड़ा कन्नौज जिले में रखा है.

घड़े में आ सकता 2 हजार लीटर पानी

कन्नौज के म्यूजिम में इसे संरक्षित कर रखा गया है. इस घड़े में करीब 2 हजार लीटर पानी आ सकता है.

40 साल पहले खुदाई में मिला

यह घड़ा करीब 40 साल पहले शहर क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में खुदाई के दौरान मिला था.

घड़े की लंबाई और ऊंचाई

बताया जाता है कि यह घड़ा करीब 1500 साल पुराना है. इस घड़े की ऊंचाई लगभग 5.4 फीट है और चौड़ाई 4.5 फीट है.

दुनिया के सबसे बड़े घड़ों में गिनती

टैंकर के साइज का मिट्टी का घड़ा जो दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना घड़ा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story