सीने में दर्द या जकड़न को एसिडिटी या गैस से भी जोड़ा जाता है लेकिन अचानक सीने में तेज दर्द या भारीपन होना दिल संबंधी बीमारियों का संकेत देता है.
लगातार सीने के दर्द होता हो तो आपको डॉक्टर से मिलकर उचित सलाह लेनी चाहिए.
फिजिकल एक्टिविटी करते समय अगर आपकी सांस फूलने लगे तो ऐसा होना दिल संबंधी समस्या का संकेत देता है.
इसके अलावा रात में अगर सांस न लेने से आपकी अचानक ही खुल जाए तो ऐसा होना दिल की बीमारी की ओर संकेत देता है.
अगर आपको थोड़ा काम करने के बाद भी थकान महसूस होती है या सांस फूलने लगती है तो ऐसा होना दिल की बीमारी की ओर संकेत देता है.
जब हृदय सही से पंप नहीं करता तो शरीर में तरल पदार्थ भरने लगते हैं जिससे सूजन और दर्द की परेशानी होती. ऐसी स्थिति को इग्नोर न करें.
अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो ऐसा होना दिल की बीमारी की ओर संकेत देता है.
जब सीने में दर्द हो और सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो ऐसा होना हार्ट अटैक का की ओर इशारा दे रहा है.
अगर आपका वजन अचानक बढ़ने लगा है तो आपको हार्ट जैसी बीमारियों के खतरे का इशारा मिल रहा है.
महिलाओं के पेट के ऊपर के भाग में, बांहों, कंधों या गर्दन या फिर जबड़े में दर्द हो तो उनको हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम हो सकता है.