आम खाना तो लगभग सभी को पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है इस दुनिया का सबसे महंगा आम कौनसा है और कहां पाया जाता है?
मियाजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम है जिसकी खेती जापान में होती है पर अब भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के किसान इसे अपने यहां उगाते हैं और इसके जरिए अच्छी कमाई भी करते हैं.
इसके पौधे की कीमत 1000 रुपए है. लेकिन इस एक आम की कीमत लगभग 1000 रुपए हमारे देश में है.
आम की कीमत विदेश में दो से तीन लाख रुपये है. लेकिन हमारे देश में दुनिया का सबसे महंगा आम 50 से 70,000 रुपए किलो बिक जाता है
कभी-कभी इस आम का एक पीस ही दो से तीन हजार रुपए में बिकता है.
मियाजाकी का नया पौधा जब भी लगाया जाता है, तो उसमें फल आने में तीन साल लग जाते हैं.
भारत में साल 2023 में मियाजाकी आम का एक पीस 3000 से 4000 रुपये में बिका था. कहीं-कहीं पर 70,000 रुपए किलो भी बिका था.
इसका पेड़ छोटा होता है और इस पर हर साल आम आता है और महंगा होने की वजह से लोग इसे खरीदते भी हैं.
कम जगह में कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मियाजाकी आम की खेती सबसे बेस्ट है.