आम आदमी नहीं खरीद सकता यूपी का ये आम, सोने जैसी कीमत उड़ा देगी होश

Rahul Mishra
Jul 05, 2024

महंगा आम

आम खाना तो लगभग सभी को पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है इस दुनिया का सबसे महंगा आम कौनसा है और कहां पाया जाता है?

मियाजाकी आम

मियाजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम है जिसकी खेती जापान में होती है पर अब भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है.

मलिहाबाद

उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के किसान इसे अपने यहां उगाते हैं और इसके जरिए अच्छी कमाई भी करते हैं.

पौधे की कीमत

इसके पौधे की कीमत 1000 रुपए है. लेकिन इस एक आम की कीमत लगभग 1000 रुपए हमारे देश में है.

विदेश में कीमत

आम की कीमत विदेश में दो से तीन लाख रुपये है. लेकिन हमारे देश में दुनिया का सबसे महंगा आम 50 से 70,000 रुपए किलो बिक जाता है

एक पीस

कभी-कभी इस आम का एक पीस ही दो से तीन हजार रुपए में बिकता है.

तीन साल

मियाजाकी का नया पौधा जब भी लगाया जाता है, तो उसमें फल आने में तीन साल लग जाते हैं.

4000 रुपये किलो

भारत में साल 2023 में मियाजाकी आम का एक पीस 3000 से 4000 रुपये में बिका था. कहीं-कहीं पर 70,000 रुपए किलो भी बिका था.

छोटा पेड़

इसका पेड़ छोटा होता है और इस पर हर साल आम आता है और महंगा होने की वजह से लोग इसे खरीदते भी हैं.

कम मेहनत

कम जगह में कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मियाजाकी आम की खेती सबसे बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story