भारतीय रेलवे लंबे सफर के लिए बेहतर माना जाता है. देश में हाई स्पीड ट्रेन से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
भारतीय रेलवे से रोजाना करीब 2 करोड़ लोग सफर करते हैं. रोजाना करीब 22 हजार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
ये स्टेशन यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के साथ ही विश्व में भी दूसरे नंबर पर आता है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन भी है.
गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के साथ जोड़ता है. इसके साथ ही यह उत्तर भारत को पूर्वांचल से भी जोड़ता है.
भारत में 7 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. यूपी में भी करीब 550 रेलवे स्टेशन हैं.
यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गोरखपुर है. जो अपने प्लेटफार्म की वजह से सबसे बड़ा है. इसकी लंबाई 1300 मीटर है.
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म दुनिया में सबसे बड़ा है. इसकी लंबाई 1507 मीटर है, यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.