हिंदू धर्म में प्रकृति को भी भगवान का प्रतिक माना जाता है.
मान्यता है कि हिंदू धर्म में कुछ पेड़ में देवताओं का वास होता है.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं.
भगवान शिव गणेश जी के पिता और शनि देव के गुरु है. इस वजह से ये देवता भी प्रसन्न होते हैं.
पुराणों की मानें तो प्रभु श्री राम ने लंका पर विजय पाने के लिए जब भगवान शिव की उपासना की थी, तो उस दौरान उन्होंने शमी की पूजा की थी.
नवरात्रि में विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के साथ शमी के पेड़ की पूजा की जाती है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो शमी का पौधा घर के पूर्व-उत्तर की दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तो की इच्छा पूरी करते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.