दांतो का पीलापन दूर करना मुश्किल नहीं है , आप रसोई की कुछ चीज़ो का उपयोग करके ये समस्या दूर कर सकते है
अगर हमें अच्छा दिखना है तो दांतो का चमकना बहुत जरुरी है.
दांतो की गंदगी और पीलापन सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
मुंह से बदबू आना, मसूड़ों से खून निकलना कैविटी होना दांतों की सही देखभाल ना करना बहुत नुकसानदयाक होता है.
घर में मौजूद कुछ चीज़ो का इस्तेमाल करके आप अपने दांतो का ख्याल रख सकते है जिससे आपके दांत मोती की तरह चमकने लगेंगे
आइए जानते है आसान नुस्खों के बारे में.
दांतो से पीलापन दूर करने के लिए आप नीम पाउडर का इस्तेमाल करें। ये नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों से बैक्टीरिया को दूर करते हैं.
आपके दांतो के लिए बेकिंग सोडा एक ब्लीच की तरह काम करेगा , बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला ले ये आपके दांतो को चमका देगा
-अगर आपके दांत ज्यादा पीले है तो आप खाना खाने के बाद कम से कम 2 बार निम्बू का छिलका दांतो में घिसें
-आधे चमच्च में थोड़ा सरसो का तेल डालकर पेस्ट बना ले इसे आप दांतो पर रगड़े , आपके दन्त चमक जायेंगे