रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.हर साल सावन मास के पूर्णिमा तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन में यदि आप राखी के साथ भाइयों की कलाई में कलावा बांधती हैं तो वो भी बहुत शुभ माना जाता है.
हाथों में कलावा बांधने के कई फायदे होते हैं. अगर आप इसे श्रद्धा से और पूरे नियम से बांधें तो इसके दोगुने फल मिलते हैं.
वहीं रक्षाबंधन के पर्व में भी कलावा बांधने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. इससे भाई और बहन के बीच का रिश्ता मजबूत होता है.
ऐसी मान्यता है कि कलावा बांधने से शरीर के सभी चक्र नियंत्रित होते हैं और यह शरीर का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.
अपने भाई की कलाई में राखी के साथ कलावा बांधती हैं तो ये आपके जीवन में भी सुख-समृद्धि के द्वार खोल सकता है.
कलावा हाथ में हमेशा दाहिने हाथ में बांधना चाहिए. भाई इस कलावे को कम से कम एक महीने जरूर बांधकर रखें.
पीले और लाल रंग के कलावा का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है.
कलावा बांधने की क्रिया के साथ बहन अपने भाई की समृद्धि, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और आशीर्वाद भी देती है.
रक्षाबंधन के दिन जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर कलावा बांधती है तो यह उनके बीच प्यार और विश्वास के बंधन को दर्शाता है. यह हमेशा उसके साथ किसी भी परिस्थिति में खड़े रहने का प्रतीक है.
यदि आप भाई के हाथ में कलावा बांधती हैं तो ये उसके जीवन के लिए भी फलदायी माना जाता है. कलावा बांधना सुरक्षा, प्रेम और आजीवन समर्थन के वादे का प्रतीक माना जाता है.