Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को राखी के साथ जरूर बांधे कलावा, टल जाएगी हर विपदा

Preeti Chauhan
Aug 28, 2023

रक्षाबंधन 2024

रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.हर साल सावन मास के पूर्णिमा तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन में यदि आप राखी के साथ भाइयों की कलाई में कलावा बांधती हैं तो वो भी बहुत शुभ माना जाता है.

हाथों में कलावा

हाथों में कलावा बांधने के कई फायदे होते हैं. अगर आप इसे श्रद्धा से और पूरे नियम से बांधें तो इसके दोगुने फल मिलते हैं.

राखी का त्योहार

वहीं रक्षाबंधन के पर्व में भी कलावा बांधने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. इससे भाई और बहन के बीच का रिश्ता मजबूत होता है.

चक्र होते हैं नियंत्रित

ऐसी मान्यता है कि कलावा बांधने से शरीर के सभी चक्र नियंत्रित होते हैं और यह शरीर का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.

जीवन में सुख-समृद्धि

अपने भाई की कलाई में राखी के साथ कलावा बांधती हैं तो ये आपके जीवन में भी सुख-समृद्धि के द्वार खोल सकता है.

दाहिने हाथ में कलावा

कलावा हाथ में हमेशा दाहिने हाथ में बांधना चाहिए. भाई इस कलावे को कम से कम एक महीने जरूर बांधकर रखें.

पीला और लाल

पीले और लाल रंग के कलावा का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है.

स्वास्थ्य की कामना

कलावा बांधने की क्रिया के साथ बहन अपने भाई की समृद्धि, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और आशीर्वाद भी देती है.

रक्षासूत्र

रक्षाबंधन के दिन जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर कलावा बांधती है तो यह उनके बीच प्यार और विश्वास के बंधन को दर्शाता है. यह हमेशा उसके साथ किसी भी परिस्थिति में खड़े रहने का प्रतीक है.

कलावा

यदि आप भाई के हाथ में कलावा बांधती हैं तो ये उसके जीवन के लिए भी फलदायी माना जाता है. कलावा बांधना सुरक्षा, प्रेम और आजीवन समर्थन के वादे का प्रतीक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story