काली आंखों वाले लोग काफी जिम्मेदार और भरोसेमंद होते हैं.
काली आंख वाले लोग काफी रहस्यमयी हो सकते हैं और राज की बातों को राज ही रखते हैं.
भूरी आंख वाले लोग काफी आकर्षक और आत्मविश्वास से भरे होते हैं
भूरी आंख वाले लोग रचनात्मक और इरादों के पक्के होते हैं.
हरी आंखों वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. इनमें दूसरों के प्रति जलन की भावना हो सकती है.
नीली आंख वाले लोगों का दिमाग औरों की अपेक्षा काफी शांत और तेज होता है.
नीली आंख वाले लोग रिश्तों को ईमानदारी से निभाते हैं और दूसरों को कभी भी दुख नहीं पहुंचाते. ये दयालु और गंभीर भी होते हैं.
धूसर यानी ग्रे रंग की आंख वाले लोग रोमांस में आगे रहते हैं, इनका इस मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
धूसर आंखों वालें लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा नहीं करते और स्वभाव से काफी सशक्त और विनम्र होते हैं.
बिलौरी आंखों वाले लोग बड़े ही चालक और अपना काम निकालने वाले होते हैं, ये हर कदम सोच समझकर उठाते हैं.