West Bengal Sadhu Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया को पीटे जाने का मामला सामने आया है. उन्हें कपड़े फाड़ दिए गए और जटाएं खींच कर मारा गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी के रहने वाले तीनों साधु मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे थे. साधुओं ने गंगासागर पहुंचने के लिए एक गाड़ी किराये पर ली थी. उनके साथ एक तीन लोग और थे. वे मकर संक्राति पर गंगासागर पहुंचने वाले थे, जैसे ही ही गाड़ी पुरुलिया पहु्ंची उन्होंने कुछ लोगों से रास्ता पूछ लिया. लोग भड़क गए और उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटने लगे. घटना पर बंगाल भाजपा ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी को इस चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? हम इस अत्याचार आपकी जवाबदेही की मांग करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर विस्तार से 


घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले में जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं के साफ पश्चिम बंगाल में बदसलूकी हुई है. गुरुवार देर शाम भीड़ ने उन्हें जमकर पीटा है. साधु जब पुरुलिया जिले में पहुंचे तो भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में उन्हें बुरी तरह पीटा. साधु मार-पीट के दौरान गिड़ाते और हाथ जोड़ते नजर आए.


रास्ता पूछने पर भीड़ ने बुरी तरह पीटा
कहा जा रहा है कि साधुओं ने 3 किशोर लड़कियों से रास्ता पूछा था. वे चिल्ला पड़ीं और भाग गईं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग भड़क गए और साधुओं पर धावा बोल दिया. मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और साधुओं को किसी तरह से बचाया. साधुओं को पुलिस काशीपुर पुलिस स्टेशन लेकर गई.



पुलिस ने दर्ज कर लिया है केस
पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने यह भी कहा कि हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.


रास्ता पूछने पर डर गई थीं लड़कियां
पुलिस ने यह भी कहा कि साधु रास्ता भटक गए थे और दो लड़कियों से रास्ता पूछ रहे थे. उन्होंने बताया कि लड़कियां डर गईं और भाग गईं, जिससे स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि साधुओं ने लड़कियों को परेशान किया होगा. पुलिस ने कहा है कि साधुओं को गंगासागर मेले में भेजने के लिए अलग से व्यवस्था की गई.