कुलदीप चौहान/शामली: आपने शादी समारोह में डीजे बजते देखा होगा और आप भी कभी न कभी डीजे की धुन पर नाचे होंगे. आज कोई भी समारोह खासकर शादी, बिना डीजे के अधूरी लगती है. डीजे और शादी को लेकर एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें दुल्हे के डांस करने पर मस्जिद के पेश इमाम ने निकाह पढ़ने से ही इंकार कर दिया. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 10 और नए जज, राष्ट्रपति के आदेश पर अधिसूचना जारी


दोनों दुल्हों ने बारातियों संग किया डीजे पर डांस
जिला शामली में 21 मार्च को दिल्ली के जगतपुरी से कैराना नगर के मोहल्ला खेलकला में दो बारातें आईं. दरअसल यहां पर रहने वाले एक व्यक्ति के यहां पर दो बेटियों का निकाह था. दोनों बेटियों का निकाह होने के कारण दो बारातें आई हुई थीं. बारातियों द्वारा डीजे बजाया गया था. जिसमें दूल्हों ने भी अपने साथियों के साथ गाड़ी पर चढ़कर डीजे की धुन पर जमकर डांस किया था.


इमाम कारी सुफियान ने किया निकाह पढ़ाने से इंकार
बारातियों ने जब खाना खा लिया तब उसके बाद मोहल्ले की ईदगाह वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी सुफियान से निकाह पढ़ाने की मांग की गई. जिसके बाद कारी सुफियान ने बारात में डीजे बजाने की बात कहते हुए नाराजगी जताते हुए निकाह पढ़ाने से साफ इनकार कर दिया. देर रात करीब 11 बजे दूसरे मौलाना द्वारा दूल्हे-दुल्हन का निकाह पढ़ाया गया.


लड़की वालों ने काजी के खिलाफ की पंचायत
वहीं अगले दिन लड़की पक्ष वालों ने एक पंचायत की, जिसमें मौलवी कारी सुफियान द्वारा निकाह पढ़ाने से इनकार करने पर ऐतराज जताया गया. अपने खिलाफ हुई पंचायत की बात सुनकर कारी सुफियान ने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर और मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों को बुलाया.


शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कारी सुफियान की तारीफ
मौके पर पहुंचे जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कारी सुफियान द्वारा शादी में डीजे बजाने से नाराज होकर निकाह न पढ़ाए जाने की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया. मौलाना ताहिर ने सभी से अपील की है कि अगर किसी ब्याह शादी में डीजे बजा जाए तो कोई भी निकाह न पढ़ाएं. शादी में डीजे बजाए जाने के कारण मस्जिद के पेश इमाम द्वारा निकाह नहीं पढ़ाये जाने को हर कोई तारीफ कर रहा है.


एशियन पेंट की डुप्लीकेसी मामले में बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज


WATCH LIVE TV