kiss benefits: जब हम किसी से प्यार करने लगते है तो हमारा दिल कई प्रकार के इमोशंस से भर जाता है इतना ही नहीं जब हमें किसी से फिसिकल अटैचमेंट   प्यार के साथ बदलता है तो वो एहसास बहुत ही अलग होता है , कहा जाता है कि फर्स्ट किस सभी की ज़िंदगी के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. लेकिन क्या आपको पता है की फर्स्ट किस हमें कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है आइये जानते है किस करने से हमारे शरीर में क्या बदलाव होते है और लुव्हॉर्मोन्स किसे कहा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


स्ट्रेस लेवल कम करती है फर्स्ट किस 
अगर आपको अक्सर टेंशन  बानी रहती है और बेवजह तनाव महसूस होता है तो आप शराब या अन्य चीज़ो के बजाय किस का सहारा ले सकते है ,इतना ही नहीं किश करने से हमारे मेन्टल हेल्थ को भी कई लाभ मिलते है और आप तरोताजा महसूस करते है. किस करने से पूरी तरह से हमारा स्ट्रेस लेवल कम हो जाता है 
किस करने से हमारे हैप्पी हार्मोन्स बढ़ जाते है. 



गुड फीलिंग्स 


किस करने से हमें आनंद का एहसास होने लगता है साथ गुड फीलिंग्स जागने लगती है ,जिससे हमारी मेन्टल हेल्थ पर अच्छा असर होता है , जिसे हम हैप्पी हार्मोन्स कहते है. 


ज्यादा हो जाता है आत्मविश्वास 


किस करने से हमारे हैप्पी हार्मोन्स एक्टिव हो जाते है इसलिए हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ता जाता है इतना ही नहीं किस करने से आप पहले से भी ज्यादा प्रबल महसूस करते है 



कोलेस्ट्रॉल होता है कम 


अगर आपका अक्सर कोलेस्ट्रॉल बढ़ता रहता है तो आप किस करिये इससे आपको यकीनन फायदे मिलने लगेंगे , एक रीसर्च के मुताबिक रोमांटिक होने पर जब हम किस करते है तब हमारा कोलेस्ट्रॉल घटने के ज्यादा चांस है. 


सिर दर्द में राहत 


कई बार स्ट्रेस की वजह से हमारे सिर के ब्लड  सेल्स ठीक से काम नहीं करते है ,जिसकी वजह से कई बार सिर दर्द और शरीर में दर्द की समस्या बनी रहती है 
एक्सपेक्ट की माने तो किस करने से सभी प्रकार का स्ट्रेस कम हो जाता है.