IPS Mohit Gupta: आईपीएस मोहित गुप्ता को आज यूपी सरकार ने आईजी रेंज वाराणसी के पद पर नियुक्त किया है. आपको बता दें कि वाराणसी रेंज में तीन जिले आते हैं. इसमें चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर आते हैं. इससे पहले यूपी कैडर के वर्ष 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी मोहित गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वह सीबीआई में सेवा देने के लिए वर्ष 2018 में गए थे. 6 साल बाद वे फिर से यूपी लौटे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सितंबर 2024 में वह उत्तर प्रदेश वापस आए तो डीजीपी हेडक्वार्टर में तैनात किए गए थे. मोहित गुप्ता की पहचान है कि वे काफी तेज तर्रार अधिकारी हैं. वह यूपी के कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं. वे पुलिस कप्तान के तौर पर फतेहगढ़, एटा, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बहराइच, गोंडा, अलीगढ़, रायबरेली , अयोध्या और मथुरा में सेवा दे चुके हैं. मोहित गुप्ता मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है.