यूपी में अब नई वर्दी में दिखेंगी महिला पुलिस अधिकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताई थी.
नई दिल्ली/लखनऊ: सिपाही और दीवान की कैप बदले जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव हो गया है. महिला पुलिसकर्मियों की शर्ट अब कुर्ती के आकार की होगी. गर्मी के मौसम में खाकी शार्ट हाफ आस्तीन की और जाड़े में पूरी आस्तीन की शर्ट पहनी जाएगी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताई थी. आपको बता दें कि हाल ही में यूपी में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को फोल्डिंग कैप की जगह बैरेट कैप लगाने के निर्देश हुए हैं. अब से सभी महिला एसओ, एसएचओ पहनेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस की टोपी में हुआ बदलाव, अब बैरेट कैप लगाएंगे सिपाही
आपको बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव का निर्णय साल 2017 में हुए सातवें 'नेशनल कांफ्रेंस आफ वूमेन इन पुलिस' उठाए गए विंदुओं को ध्यान में रखकर किया गया है. इस सम्मेलन में महिला पुलिसकर्मियों की प्रचलित वर्दी को उनके लिए असुविधाजनक बताया गया था.
सम्मेलन में निकाले गए निष्कर्षों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने वर्दी में बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर 8 नवंबर 2017 को शासन को भेजा था. प्रस्ताव के आधार पर वर्दी में बदलाव किया गया है. ये बदलाव सिर्फ शर्ट में किया गया है. पैंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये हुआ बदलाव
- वर्दी की शर्ट ट्यूनिक की भांति होगी.
- ग्रीष्मकालिन ऋतु में वर्दी की खाकी शर्ट आधी आस्तीन की और शीतकालिन ऋतु में अंगोला की पूरी आस्तीन की शर्ट होगी.
- वर्दी की शर्ट की कालर ट्यूनिक की तरह डबल कालर के रूप में होगी.
- बेल्ट लगाने के लिए शर्ट की साइड व पीछे दो-दो प्लेन लूप होगी.
- बेल्ट कपड़े या नेवाड़ का होगा. बेल्ट के बकल पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा होगा.