World Cup 2023 Prize Money: वनडे वर्ल्‍ड कप (ODI World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तय हो चुका है. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया है. सेमीफाइनल जीतने के बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल जीतने वाली या हारने वाली टीम को आईसीसी (ICC) की ओर से करोड़ों रुपये मिलेंगे. आइये जानते हैं हारने वाली टीम को कितना पैसा मिलता है?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस टीम को कितने रुपये?
जानकारी के मुताबिक, वर्ल्‍ड कप शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने ऐलान किया था कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को पैसे दिए जाएंगे, जो टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, उसे अलग प्राइज मनी मिलेगा. वहीं जो टीम टूर्नामेंट का विजेता घोषित होगी, उसे सबसे अधिक पैसा दिया जाना है. 


विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये 
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम को करीब 33 करोड़ 17 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को करीब 16 करोड़ 58 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को एक लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) मिलेंगे. 


हर मैच जीतने पर अतिरिक्‍त प्राइज
खास बात यह है कि प्रतियोगिता में प्रत्‍येक मैच जीतने वाली टीम को अतिरिक्‍त 40 हजार डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर बात सेमीफाइनल और फाइनल की प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) का जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा. सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 


Watch: सेल्फी लेने आए फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल