WPL 2024 Auction Live: महिला प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए शनिवार 9 दिसंबर को मुंबई में नीलामी शुरु हो चुकी है. इस नीलामी में 165 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें से 30 प्लेयर्स को ही कॉन्ट्रैक्ट मिल पाएगा, क्योंकि टीमों ने नीलामी से पहले इतने ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस ऑक्शन में 5 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बोली लगाएंगी. ऑक्शन के लिए पर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा राशि गुजरात जायंट्स (5.95 करोड़ रु.) के पास है. इसके बाद यूपी वारयर्स (4.00 करोड़), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3.35 करोड़), दिल्ली कैपिटल्स (2.25 करोड़), मुंबई इंडियंस (2.10 करोड़) का नंबर आता है.  दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, जोकि इस नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं हैं, जबकि चमारी अथापथु अनसोल्ड गईं हैं, जोकि डब्ल्यूबीबीएल 9 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थीं. भारत की प्लेयर वृंदा दिनेश महिला प्रीमियर लीग में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ट खिलाड़ी बन गईं हैं. गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम को दो करोड़ रुपये में खरीदा है. वह WPL इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: लखनऊ में RLD की बड़ी बैठक, गठबंधन के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा


 


WPL की इस मिनी नीलामी में 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी होंगी. इस साल शीर्ष वर्ग में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और आयरलैंड की किम गार्थ को रखा गया है. इन दो खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये के उच्चतम 'रिजर्व प्राइस' में रखा गया है, जबकि चार खिलाड़ियों को 40 लाख के दायरे में रखा गया है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें अनुभवी क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना और मोना मेशराम का आधार मूल्य 30 लाख रुपये है. इसी ब्रैकेट में ऑस्ट्रेलिया की एरिन बर्न्स और सोफी मोलिनेक्स, इंग्लैंड की डैनी वाट और टैमी ब्यूमोंट, श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू और दक्षिण अफ्रीका की नादिने डि क्लर्क भी शामिल हैं. 


किस टीम के पास कितने पैसे
नीलामी में गुजरात जायंट्स के पास 5.95 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा राशि मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 3.35 करोड़ रुपये की राशि मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 2.25 करोड़ रुपये की राशि है. यूपी वारियर्स के पर्स में 4 करोड़ रुपये हैं. चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास 2.1 करोड़ रुपये की राशि है.


नीलामी से पहले महिला प्रीमियर लीग की टीमें
यूपी वारियर्स 
एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लौरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारश्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, तहलिया मैकग्रा. 


दिल्ली कैपिटल्स
एलिस कैप्से, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजाने काप, मेग लैनिंग, मीनू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु. 


गुजरात जायंट्स
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर. 


मुंबई इंडियंस
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, सी ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमणि कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डेविने.