YEIDA के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि, प्राधिकरण का दफ्तर 14 जुलाई तक रहेगा बंद
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत कई अफसरों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का दफ्तर 14 जुलाई तक बंद रहेगा. प्राधिकरण के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है. अब पूरे दफ्तर को सैनिटाइज किया जाएगा.
वहीं कोरोना संक्रमित कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई जाएगी, इसके लिए सैंपल कलेक्शन का काम भी शुरू हो गया है. वहीं, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत कई अफसरों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
वहीं, इससे पहले गौतम बुध नगर पुलिस, जिला प्रशासन, नोएडा विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. गौतम बुध नगर सदर के एसडीएम प्रसून द्विवेदी, जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह, गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी, जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुनील कुमार दोहरे, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर और 50 पुलिसकर्मी संक्रमित होकर अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. एक पुलिसकर्मी की तो मौत भी हो चुकी है.