लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आधी रात में कुछ बड़े फैसले लिए. इस फैसले का ताजा शिकार बनी है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तमाम समाजवादी योजनाएं. पहले बच्चों के स्कूल बैग और राशन कार्ड से अखिलेश यादव की तस्वीर हटाने का आदेश दिया गया और अब सभी सरकारी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाने का योगी ने ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने गुरुवार देर रात आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में योगी ने आदेश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटा दिया जाये और उसकी जगह 'मुख्यमंत्री' शब्द जोड़ा जाएगा. इसके अलावा जेवर में एयरपोर्ट को योगी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. 14 अप्रैल से हर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला भी योगी ने लिया है. 


बिजली को लेकर एक्शन में सीएम योगी
बिजली को लेकर योगी सरकार पूरे एक्शन में है. यूपी के गांवों में अब शाम छह बजे से सवेरे छह बजे तक बिना कटौती के बिजली मिलेगी. 14 अप्रैल से ज़िला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों और गांव में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं. अगले 100 दिनों में पांच लाख नए कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए गए. बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार ने अफ़सरों को एक प्रोजेक्ट बनाने को भी कहा है. 14 अप्रैल को पीयूष गोयल के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की बैठक होगी. 2018 के अंत तक यूपी के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प है. प्रमुख तीर्थ स्थलों को 24 घंटे बिजली देन पर भी चर्चा की गई. 


नोएडा के पास जेवर में बनेगा एयरपोर्ट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जिन योजनाओं में देरी हुई, योगी सरकार ने उसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. नोएडा के पास ही जेवर में अब एयरपोर्ट बनेगा. मायावती के राज में इसका फैसला हुआ था, लेकिन अखिलेश सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी.


योजनाओं में जुड़ेगा मुख्यमंत्री का नाम
इस बैठक में यूपी सरकार ने राज्य की सभी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर ‘मुख्यमंत्री’ नाम लगाने का फ़ैसला किया है. अखिलेश सरकार में अधिकतर योजनाओं में सबसे पहले ‘समाजवादी’ शब्द जोड़ा गया था. जैसे- समाजवादी पेंशन योजना और 108 समाजवादी एंबुलेंस सेवा. सीएम योगी ने जितनी जल्दी हो सके तमाम सरकारी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.


कारोबार के लिए ऑनलाइन ऐप
उत्तर प्रदेश में कारोबार को आसान बनाने के लिए गुजरात की तर्ज पर ऑनलाइन ऐप शुरू हो सकता है. सीएम योगी ने गुरुवार देर रात सभी 6 विभागों के प्रेजेंटेशन को विस्तार से देखा और जो कमियां थीं उसको चिह्नित किया. साथ ही अलग-अलग विभागों के सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया. उत्तर प्रदेश में गुजरात का मॉडल अपनाया जाएगा. खासतौर पर जो क्षेत्र छूटा हुआ है, वहां उद्योग लगाया जाएगा. बुंदेलखंड के लिए विशेष तौर पर उद्योग जगत को लाने का काम किया जाएगा. पिछली सरकार के विकास योजनाओं जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को चलाया जाएगा. अगर किसी भी योजना में धांधली हुई है तो उसकी जांच होगी.


दूसरी कैबिनेट बैठक 11 अप्रैल को होगी 
योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 11 अप्रैल को सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक होगी. सिद्धार्थनाथ ने बताया, सीएम ने कहा है कि योजनाएं देर में पूरी होती हैं तो उसकी लागत भी बढ़ती है. औद्योगिक शहर और केंद्र की योजनाओं के जो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहे हैं उसपर ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सीएम ने आदेश दिया है कि अगल-बगल इंडस्ट्रियल पार्क टाउनशिप को जल्दी क्रियान्वित किया जाए.