लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत (UP Panchayat Chunav 2021) की तैयारियां अब अंतिम दौर में है. ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए लगातार नए फैसले ले रही है. अब सरकार उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नकली स्टाम्प पर नकेल कसने जा रही है. दरअसल, प्रदेश में स्टाम्प और पंजीयन विभाग ने ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग सेल्फ प्रिंटिंग की व्यवस्था लागू की है. ऐसे में अब प्रत्याशियों को स्टाम्प पेपर खरीदने के लिए मारामारी नहीं करनी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खडे़-खड़े सो गया हाथी का Cute बच्चा, वीडियो देखकर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान


क्या है ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग सेल्फ प्रिंटिंग
ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग सेल्फ प्रिंटिंग के तहत पांच सौ रुपये के स्टाम्प को आदमी अपने आप छाप सकेगा. इसके लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया लि.(सीआए) की वेबसाइट www.shcilestamp.com पर जाकर इच्छुक आदमी को तय शुल्क जमा करना होगा. वहीं, रजिस्टर करने के बाद सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करके लॉग-इन करना होगा और मांगी गई जानकारी जैसे- अनुच्छेद, स्टाम्प शुल्क की राशि और पक्षकारों का विवरण बता कर कोई भी स्टाम्प पेपर छाप सकेगा. हालांकि, छापने वाले को इस बात का ख्याल रखना होगा कि प्रिटिंग के लिए  80 जीएसएम एग्जीक्यूटिव बॉन्ड के कागज का ही इस्तेमाल करें. 


पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्टाम्प पेपर के लिए नहीं होगी मारामारी


धोखाधड़ी रुकेगी और पंचायत प्रत्याशियों को होगा फायदा 
खुद से स्टाम्प पेपर छापने का फैसला धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया गया है. वहीं, अब जब पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल करना होगा, तब उन्हें भी स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में उन्हें तहसील में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे किसी भी साइबर कैफे से स्टाम्प पेपर हालिस कर सकेंगे. 


WATCH LIVE TV