UP IAS Transfer List : यूपी की योगी सरकार ने एक बार फ‍िर एक दर्जन आईएएस अफसरों (IAS) के तबादले कर दिए हैं. आईएएस अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है. प्रेम रंजन को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविंद्र कुमार बिजनौर के डीएम बने 
IAS अफसर अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है. महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. आईएएस रविंद्र कुमार मंदार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है. वहीं, मीरजापुर की डीएम दिव्या मित्तल को अब बस्ती का नया जिलाधिकारी बनाया है. 


महेंद्र सिंह को संतकबीरनगर की जिम्‍मेदारी 
2012 बैच के आईएएस अफसर उमेश मिश्र बिजनौर के डीएम थे. अब उन्हें अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है. 2015 बैच के आईएएस अफसर महेंद्र सिंह तंवर गोरखपुर प्राधिकरण के वाइस चांसलर पद पर तैनात थे, उन्हें अब संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया है.


अंकित अग्रवाल रामपुर के जिलाधिकारी बने 
2012 बैच के आईएएस अफसर अंकित अग्रवाल एटा के डीएम थे, उन्हें अब रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. 2014 के बैच के आईएएस अफसर प्रेम रंजन सिंह BIDA के CEO पद पर तैनात थे. अब उन्‍हें एटा का डीएम बनाया गया है. 


आलोक सिंह कानपुर के डीएम बने 
2014 बैच के आईएएस अफसर अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है. 2013 बैच के आलोक सिंह ललितपुर के डीएम थे. अब उन्हें कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है. 


Watch: चांद पर अपना रास्ता तलाश रहा चंद्रयान-3 का रोवर, ISRO ने शेयर किया नया वीडियो