Kanwar Yatra 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मिर्जा गांव में कांवड़ यात्रा के रास्ते को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और बमुश्किल गांव के गणमान्य लोगों को बीच में बैठाकर समझाबुझा कर स्थिति पर काबू पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, गांव के ही कुछ लोग कांवड़ लेकर आए थे, जिनपर गलत रास्ते से निकलने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष ने रास्ते बंद कर दिए. मौके पर काफी देर तक दोनों तरफ से कहासुनी होती रही, जिसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. स्थिति को भांप आलाधिकारियों को जानकारी दी गई तो वह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनो ही पक्षों के वरिष्ठ व्यक्तियों को बैठाकर मामले को बमुश्किल शांत कराया गया. 


आगे से कांवड़ यात्रा के रास्ते को एसडीएम द्वारा तय किए जाने के शर्त और आश्वासन के साथ मामले को शांत कराया गया. इस पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि गांव के ही कांवड़ियों द्वारा जल लेकर आने के बाद आपसी तालमेल में कमी के कारण तत्काल कुछ समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच लोगों के आपसी सामंजस से निराकरण करा लिया गया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर