संभल का एक भी पत्थरबाज बचेगा नहीं! मस्जिद के सामने शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? योगी के भाषण की 5 बड़ी बातें
Yogi Adityanath Speech: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पूछा, `शोभायात्रा पर ही क्यों पथराव होता है? मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?`
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को विधानसभा के भीतर रौद्र रूप में नजर आए. संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा कि 'याद रखना, जिसने पत्थरबाजी की होगी, जिसने माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है... एक भी नहीं बचेगा.' सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए कहा, 'हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हैं, सम्मान भी करते हैं, लेकिन आप संविधान को मान रहे हो क्या?' योगी ने आगे कहा, ''बहराइच में राम गोपाल मिश्रा पर गोली घर के अंदर से चली, क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता? क्यों नहीं लग सकता?' सीएम ने पूछा, 'शोभायात्रा पर ही क्यों पथराव होता है, मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? मुस्लिम बस्तियों में ही दंगे क्यों होते हैं?' यूपी सीएम योगी ने कहा कि 'जय श्रीराम का नारा चिढ़ाने वाला नहीं.' पढ़िए योगी के भाषण की 5 बड़ी बातें.