चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Burst) के चमोली जिले में रविवार सुबह तपोवन में स्थित सुरंग (Tapovan Tunnel) के अंदर से मलबा हटाने के दौरान दो शव मिले. माना जा रहा है कि ये दोनों शव हादसे वाले दिन के ही हैं. अभी तक कुल 41 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 164 लोग अभी भी लापता हैं.


तपोवन में 2 और शव हुए बरामद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रविवार सुबह लगभग 5 बजे तपोवन में सुरंग (Tapovan Tunnel) के अंदर से एक शव मिला. जिसके बाद सुरंग के अंदर से और ज्यादा मलबा हटाना शुरू किया गया. फिर 1 घंटे बाद सुबह 6 बजे एक अन्य शव भी बरामद हुआ.


चमोली की डीएम ने क्या कहा


सुरंग से दो शव बरामद होने के बाद चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) तेजी से चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि इन दोनों की मौत कैसे हुई थी.


ये भी पढ़ें- दुश्मनों का काल! भारतीय सेना में शामिल होंगे अत्याधुनिक 118 अर्जुन टैंक; जानें खासियत


बता दें कि उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Glacier Burst) के बाद सुरंग के अंदर से रविवार को बरामद हुए दो शवों में से एक की पहचान कर ली गई है. मृतक एक इलेक्ट्रीशियन था. अभी तक कुल 41 शव बरामद हो चुके हैं.


शव बरामद होने पर उत्तराखंड के डीजीपी का बयान


इस मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सुबह करीब 5 बजे पहला शव और 6 बजे दूसरा शव मिला. संभावना है कि ये शव हादसे वाले दिन के हैं. हम सुरंग को खोलना जारी रखेंगे.


ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, जानिए भारत के रूख से आज तक खौफजदा क्यों है पाकिस्तान?


उन्होंने आगे कहा कि हमने ग्राउंड पर रेकी की है. इस ऑपरेशन को तेज करना है. ड्रिलिंग ऑपरेशन से सुरंग को खोलने का ऑपरेशन धीमा पड़ गया था.


LIVE TV