16 अगस्त से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
16 अगस्त से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही है.
जम्मू: 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही है. सरकार ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक 10 साल से कम आयु के बच्चे फिलहाल यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही यात्रियों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है.
सीमित संख्या में घरेलू श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए जाने की इजाजत मिलेगी. रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी.
माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी. सुबह शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में फिलहाल श्रद्धालुओं को बैठने की इजाजत नहीं होगी.
LIVE TV