वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए एअर इंडिया 11 से 19 जुलाई के बीच 36 उड़ानों को संचालित करेगा.  इसके लिए बुकिंग एअर इंडिया की वेबसाइट पर 6 जुलाई को रात 8 बजे से हो
सकती है. एअर इंडिया ने ट्वीट करके अमेरिका के नयू यॉर्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों के लिए टिकट बुकिंग का वक्त बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कोरोना महामारी के दौरान विदेश से भारतीयों को लाने के लिए वंदे मातरम मिशन का  चौथा फेज 3 जुलाई से शुरू हो  रहा है. इसके लिए एअर इंडिया और घरेलू प्राइवेट कंपनियों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. ऐसे उड़ानों के 
लिए टिकट की तय कीमत ली जाएगी.



जून में अमेरिका के ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारत पर आरोप लगाया था कि वो भेदभाव और अड़ंगेबाजी वाला बर्ताव कर रहा है.  इसके बाद अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारत के चार्टर फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा देने की 
बात कही थी. 


इसके बाद सिविल एविएशन मंत्रालय ने कहा था कि उससे अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों ने वंदे भारत मिशन के तहत  यात्रियों को एअर इंडिया से ले जाने के लिए आग्रह किया है. मंत्रालय ने कहा था कि वो इस आग्रह 
पर विचार कर रहा है.