नई दिल्ली: बहरीन (Bahrain) से एक विशेष विमान 179 भारतीय नागरिकों को शुक्रवार रात 11.30 बजे लेकर कोचीन हवाई अड्डे पहुंचा. बहरीन से आई पहली फ्लाइट में कर्नाटक और तमिलनाडु के चार-चार यात्री सवार थे, जबकि बाकी बचे अन्य यात्री केरल के दूसरे जिलों से संबंधित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहरीन से आए यात्रियों की वहां कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण को लेकर जांच नहीं हुई थी, इसलिए यहां हवाईअड्डे पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.


यात्रियों के आते ही सबसे पहले थर्मल स्कैनर के माध्यम से जांच हुई. इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य सहायता डेस्क के पास भेजा गया. यहां उन्हें इस बात की सूचना दी गई कि कैसे वे खुद से कुछ समय के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करेंगे.


प्रोटोकॉल के अनुसार लक्षण वाले लोगों को तुरंत एक अलग क्षेत्र में ले जाया गया और प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद उन्हें नजदीकी राजकीय अस्पताल में भेजा गया.


LIVE TV



गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अपने घर पर ही क्वारंटाइन होने की अनुमति है. इसलिए उन्हें टैक्सी या उनके खुद के वाहनों में घर भेजा गया। सभी यात्रियों के सामान को उन्हें सौंपने से पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया.


अन्य जिलों के यात्रियों को राज्य सड़क परिवहन की बसों के माध्यम से उनके संबंधित जिलों में भेजा गया है, जहां सभी को राज्य के कोरोना केयर सेंटर्स में 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा.