Varun Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीलीभीत से सांसद गांधी यहां एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने पूरनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में ‘‘ईमानदारी’’ और ‘‘स्वच्छता’’ की बहुत जरूरत है.


उन्होंने कहा कि राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते और वह राजनीति में ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं.


उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं, समाज के कमजोर लोगों की आवाज उठाते रहेंगे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे


(एजेंसी इनपुट के साथ)