Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा में ये बातें हैं कॉमन, कांग्रेस से है दोनों का खास कनेक्शन
Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वी जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा में कई समानताएं हैं. आइये आपको बताते हैं दोनों दिग्गजों में क्या बातें मिलती-जुलती हैं.
Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वी जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच कई समानताएं हैं. दोनों राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और दोनों की पृष्ठभूमि कांग्रेस से जुड़ी रही है. धनखड़ और अल्वा ने कानून की पढ़ाई की है और दोनों का राजस्थान से भी नाता रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार धनखड़ (71) राजस्थान के मूल निवासी हैं, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार अल्वा (80) राजस्थान की राज्यपाल रही हैं.
अल्वा-धनखड़ में काफी समानताएं
भाजपा में शामिल होने से पहले जनता दल और कांग्रेस में रहे धनखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय में वकालत की, जबकि अल्वा के पास व्यापक विधायी अनुभव है. अल्वा चार बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं और केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग के शासनकाल में वह उत्तराखंड और राजस्थान की राज्यपाल रहीं. वह राजीव गांधी और पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री भी रही थीं.
2019 में धनखड़ राज्यपाल बने
धनखड़ अल्पकालिक चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रहे थे. वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में आने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया था.
धनखड़ के बाद अल्वा के नाम की घोषणा
विपक्षी दलों ने रविवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मार्गरेट अल्वा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया. इससे एक दिन पहले भाजपा नीत राजग ने इस पद के लिए धनखड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. वह एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. धनखड़ कल यानी सोमवार को 1:30 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. उनके इस्तीफे के बाद बंगाल के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी मणिपुर के गवर्नर को दी गई है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है. वहीं, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त 2022 को होना है.
(एजेंसी इनपुट)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV