नई दिल्ली: चोर अक्सर सेंधमारी करके ही अपने रास्ते बनाते हैं. कुछ ऐसा ही एक चोर ने मंदिर से सोने-चांदी की चोरी करने के लिए किया, लेकिन वह अपने ही जाल में ऐसा उलझा कि उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. घटना आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की है, जहां एक चोर अपने ही बनाए जाल में बुरी तरह फंस गया. जिसके बाद उसके चोरी किए गए जेवरात भी उसके हाथ से निकल गए और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. 


ऐसा है पूरा मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, श्रीकाकुलम जिले के जदीमुडी गांव की एक सुनसान जगह पर स्थित मंदिर में यह घटना घटी. जहां एक चोर ने दीवार को तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया. जिसके बाद उसने भगवान पर चढ़े सोने और चांदी के आभूषणों को चोरी भी कर लिया. लेकिन वह अपने ही बनाए उस रास्ते से बाहर निकलने में असफल रहा और बीच में ही अटक गया. घटना को आप इस वीडियो में देख सकते हैं.




गांव के शख्स ने बनाया वीडियो


इसमें हम चोर का वीडियो बनाने वाले की आवाज सुन सकते हैं. जो कह रहा है, 'इस चोर का नाम पापा राव है.. वह छोटी सी खिड़की तोड़कर मंदिर में दाखिल हुआ... यहां आप देख सकते हैं मंदिर का सोना और चांदी नीचे पड़ा है. लेकिन यह चोर दीवार में बनाए गए छेद में फंसा हुआ है.'



इसे भी पढ़ें: थाने ले जाने से पहले आरोपी को कराया 'गंगा स्नान', VIDEO सामने आने के बाद फंसी पुलिस टीम


मदद के लिए चिल्लाया चोर 


मजेदार बात तो ये है कि चोर ने इस दीवार में फंसने के बाद काफी देर निकलने की कोशिश की. लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो वह मदद के लिए चिल्लाने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोग जमा हो गए. फिर लोगों ने मिलकर उसे बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. 


LIVE TV