Mamata Banerjee के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, हादसे का वीडियो आया सामने
ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) पर बुधवार देर शाम से मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम हमले का वीडियो सामने आया है.
कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) पर बुधवार देर शाम से मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जाकिर हुसैन का कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मुलाकात की.
ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना
जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) से मिलने अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह एक साजिश है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जाकिर हुसैन को मारने की साजिश रची गई थी, हमले में कुल 26 लोग घायल हुए हैं.
धमाके का वीडियो आया सामने
लाइव टीवी
हादसे में 26 लोग घायल: मंत्री
पश्चिम पंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने दावा किया कि जाकिर हुसैन अपने समर्थकों के साथ आ रहे थे, जिसका वीडियो मैंने देखा है. 26 लोग उनके साथ थे, जो घायल हुए हैं. उस समय स्टेशन पर लाइट भी नहीं थी, जो भी दोषी है उसको अरेस्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि मौके पर कुछ रखा हुआ था, जब पहुंचे, तब ब्लास्ट कर दिया गया. ये कांस्पीरेसी है और इसके पीछे कौन है, ये खोज निकालने का काम पुलिस एजेंसी का है.