चीतों को आजाद करने आए PM मोदी के स्कार्फ को देखा ?
Sep 19, 2022, 16:32 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 70 साल बाद चीता फिर से भारत की भूमि पर कदम रख चुका है. ये मौका इसलिए भी ख़ास है क्योंकि आज पीएम मोदी 72 साल के हो गए हैं. नामीबिया से 8 चीते भारत पहुंचे हैं इन चीतों में 5 मादा और 3 नर हैं. इन चितों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है.